कुल्लू में अंडर-14 खेलों का आगाज

By: Sep 3rd, 2022 12:56 am

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने किया शुभारंभ, जिलाभर से 247 खिलाडिय़ों ने लिया भाग

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू में शुक्रवार को जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता में जिलाभर के छात्र खिलाडिय़ों ने भाग लिया है। छात्र और छात्रा दोनों वर्गों में खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। जिला भर से 247 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। प्रतियोगिताओं का आगाज भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित सूद ने किया। उन्होंने इस दौरान छात्र-छात्रा खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेलें जरूरी हैं। खेलें जहां हमें परिपक्व बनाते हैं। वहीं नशे से दूर रहने में भी सहयोग करती हैं। ये प्रतियोगिताएं छह सितंबर तक चलेंगी। अंडर-14 प्रतियोगिता में छात्र-छात्रा वर्ग की टीम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छात्र ढालपुर में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छात्र ढालपुर के प्रधानाचार्य भीम कटोच ने बताया कि ढालपुर में 6 सितंबर तक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले खंड स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिन टीमों ने खंड स्तर की प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन किया है, वे जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वालों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हैंडबाल, बास्केटबाल व एथलीट की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी अमित सूद ने कहा जीवन में खेलकूद एक अहम हिस्सा है और इससे छात्र अपने आप को शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं। ऐसे में छात्र खेलकूद की भावना से इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला कुल्लू का नाम रोशन करें। इस मौके पर विभिन्न खंडों से छात्र खिलाडिय़ों के साथ आए शारीरिक शिक्षक भी मौजूद रहे। वहीं, पहले दिन भी टीमों के बीच खेलों के मुकाबले हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App