केसीसी बैंक के कर्मचारियों को प्रोमोशन, रिवाइजड पे-स्केल, कुछ ही दिनों में यूपीआई से भी जुड़ेगा बैंक

By: Oct 2nd, 2022 12:04 am

कुछ ही दिनों में यूपीआई से भी जुड़ेगा बैंक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-धर्मशाला
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित ने दीपावली से पहले कर्मचारियों एवं पेंशनरों को बड़े तोहफे देकर बैंक को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है। बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने बैंक के एमडी विनोद कुमार और निदेशक राणा ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डीपीसी का उन्हें प्रोमोशन प्रदान की गई है। डा. भारद्वाज ने कहा कि इससे 12 कैटागिरी के 953 अधिकारी एवं कर्मचारी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कर्मचारियों को वर्ष 2016 से रिवाइजड पे स्केल देने का भी ऐलान किया। कर्मचारी ही नहीं पेंशनर को भी 31 मार्च के बाद एरियर मिलेगा। इसके लिए तमाम सारी औपचारिक्ताएं पूरी कर ली हैं। केसीसी अध्यक्ष डा. भारद्वाज ने कहा कि यूपीआई को लागू करने के लिए बैंक प्रबंधन अथक प्रयास कर रहा था, जिसमें बड़ी सफलता मिली है और एनपीसीआई से बैंक को प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया है। ऐसे अब यूपीआई की सुविधा भी मिलने शुरू हो जााएगी।

इन्हें हासिल हुई तरक्की

डिप्टी जीएम से दो अधिकारी जीएम, एसीस्टेंट जीएम से डिप्टी जीएम चार अधिकारी, आफिसर ग्रेड वन से एसीस्टेंट जीएम 14 अधिकारी, आफिसर ग्रेड-2 से ग्रेड वन में 55 अधिकारी, आफिसर ग्रेड थ्री से ग्रेड-2 में 94, आफिसर ग्रेड थ्री जूनियर कम्प्यूटर प्रोग्रामर-2 से कम्प्यूटर प्रोग्रामर चार, पीयन पीसीसी-2 से ग्रेड फोर जूनियर कर्लक 41, जूनियर कर्लक से सीनियर कर्लक 503, कम्प्यूटर ओपरेटर से सीनियर कम्प्यूटर आपरेटर 12, स्टेनो टाइपिस्ट से सीनियर स्टेनो टाइपिस्ट दो, पीसीसी से पीयन 97, एचसीपी से पीसीसी 125 अधिकारी प्रोमोट किए गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App