HP Election 2022: धर्मशाला में बगावत: भाजपा एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष विपिन लड़ेंगे आजाद

By: Oct 19th, 2022 3:07 pm

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का नाम तय होने के बाद भाजपा नेता विपन नेहरिया ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार दोपहर बाद विपन नेहरिया धर्मशाला के कचहरी चौक पहुंचे और भाजपा पार्टी के खिलाफ विरोधी बिगुल फूंक दिया। विपन नेहरिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने टिकट की दावेदारी जताई थी, लेकिन भाजपा हाईकमान द्वारा उन्हें टिकट नही दिया गया ऐसे में अब विपन नेहरिया निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में धर्मशाला विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। विपिन नेहरिया ने इस बात को भी स्पष्ट कर दिया है कि वह 21 अक्तूबर को अपना नामांकन भरेंगे, उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडऩे के कारण भाजपा पार्टी को इन चुनावों में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान द्वारा जो आज सुबह उम्मीदवारों की लिस्ट आई है उसमें जो विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी को घोषित किया गया है, उसके विरोध में उन्होंने आज एक रैली भी निकाली है उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दे रही है जो कभी भाजपा का था ही नहीं। उन्होंने कहा कि राकेश चौधरी अपने स्वार्थ के लिए कभी आम आदमी पार्टी तो कभी किसी पार्टी में चला जाता है ऐसा इंसान भाजपा पार्टी के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है उन्होंने कहा कि धर्मशाला में ही भाजपा के कई पार्टी कार्यकर्ता है लेकिन भाजपा हाईकमान ने उन सभी कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए एक दल बदलू व्यक्ति को टिकट थमा दी है उन्होंने कहा कि राकेश चौधरी अपने स्वास्थ्य के लिए राजनीति कर रहे हैं उन्होंने कहा कि धर्मशाला की जनता का प्यार और सहयोग उन्हें मिल रहा है इसी वजह से उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडऩे का मन बनाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App