देश में पेट्रोल और डीजल के दाम अपरिवर्तित

By: Oct 28th, 2022 8:37 pm

नई दिल्‍ली :  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लगातार जारी तेजी के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को भी अपरिवर्तित रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.99 प्रतिशत फिसलकर 96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, अमेरिकी क्रूड 1.43 प्रतिशत गिरकर 87.81 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। घरेलू स्तर पर तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी टिकाव रहा।

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। देश में चार महीने से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App