इंडोनेशिया के जावा प्रांत में फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा, 174 लोगों की मौत, कई घायल

By: Oct 2nd, 2022 11:16 am

जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के मलंग में शनिवार शाम एक फुटबॉल मैच के बाद हुई हिंसा में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में 11 की हालत गंभीर बनी हुई है। इंडोनेशिया पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि फुटबॉल मैच देकने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे। प्रांतीय पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक टीम के समर्थकों ने हार को स्वीकार नहीं किया और बड़ी संख्या में समर्थक मैदान में घुस गए। भगदड़ के दौरान 30 लोगों की स्टेडियम के अंदर ही मौत हो गई।

इंडोनेशियाई फुटबॉल संघ (पीएसएसआई) के महासचिव यूनुस नुसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने त्रासदी पर एक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने त्रासद हादसे के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और पुलिस तथा पीएसएसआई को पूरी जांच करने का आदेश दिया। इंडोनेशियाई फुटबॉल लीग के खेल अगली सूचना तक स्थगित रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App