4014  नौकरियां : 16 नवंबर है आवेदन की आखिरी तारीख, उम्मीदवार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं आवेदन

By: Nov 8th, 2022 10:15 pm

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसीपल और अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपीटीटिव एग्जामिनेशन, एलडीसीई के माध्यम से की जाएगी। इसका आयोजन केवीएस के क्षेत्रीय कार्यालयों के शहरों में स्थित केंद्रों पर कराया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 नवंबर है। इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन की लिंक क्षेत्रीय स्कूल या कार्यालय के अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाएगी। यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

 योग्यता

टीजीटीः बीएड के साथ ग्रेजुएशन

पीजीटीः बीएड के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन

फाइनांस ऑफिसर : चार वर्ष की नियमित सेवा

हैडमास्टर : पीआरटी के साथ पंाच वर्ष का अनुभव

सेक्शन ऑफिसरः ग्रेजुएशन के साथ चार वर्ष की नियमित सेवा

प्रिंसीपलः बीएड और मास्टर डिग्री के साथ आठ वर्ष की नियमित सेवा और बीएड

पीजीटी के साथ पांच वर्ष की नियमित सेवा

कहां, कितने पद

प्रिंसीपल                 278 पद

वाइस प्रिंसीपल   116 पद

फाइनांस ऑफिस 07 पद

सेक्शन ऑफिसर 22 पद

पीजीटी/पीजीटी    1200 पद

टीजीटी       2154 पद

हैडमास्टर        237 पद

फिक्र छोड़ें, इस परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

देश भर में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टेट) बेहद ही ज्यादा लोकप्रिय है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं और अपने शिक्षक बनने के अपने सपने को पूरा करते हैं। सीबीएसई ने इस साल आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू कर दी है। इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी 24 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीटेट 2022 का आयोजन दिसंबर-जनवरी 2022-23 में बीच किया जाएगा।  इस परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थी बेफिक्र होकर प्रश्नों का जवाब दें सकते हैं। दरअसल ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था नहीं लागू होगी। गौरतलब है कि सीटेट के प्रत्येक पेपर में अभ्यर्थियों से 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही पिछले साल की तरह इस बार भी यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी। सीटेट 2021 के प्राथमिक स्तर की परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 1892276 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 1495511 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि सीटेट उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 1662886 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 1278165 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

आवेदन शुल्क

सी-टेट, 2022 के पेपर एक या पेपर दो में से किसी एक पेपर में शामिल होने के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 और एससी/एसटी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को 500 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि दोनों पेपर में शामिल होने के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1200 और एससी/एसटी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को 600 रुपए का शुल्क देना होगा।

अंकों से लेकर टाइमिंग तक बदला

केंद्रीय सशस्त्र बलों में कांस्टेबल, एसएसएफ, रायफलमैन, असम रायफल्स, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पदों पर ज्वाइन करने के इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसएससी जीडी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएससी ने इस वर्ष 24369 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए 30 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने इस बार एसएससी जीडी परीक्षा का पूरा पैटर्न ही बदल दिया है। एसएससी जीडी परीक्षा में पहले 100 प्रश्न पूछे जाते थे, लेकिन अबकी बार केवल 80 सवाल ही अभ्यर्थियों से पूछे जाएंगे। पहले जहां हर सवाल एक अंक का होता था, वहीं अब हर सवाल दो अंक का होगा। पहले यह पेपर डेढ़ घंटे में लिया जाता था, लेकिन बदले हुए पैटर्न में इसे एक घंटे में ही देना होगा। सवाल संख्या अधिक होने पर प्रति गलत उत्तर 0.25 अंक निगेटिव मार्किंग थी, लेकिन अब प्रति गलत उत्तर के लिए 0.50 निगेटिव अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा इस वर्ष आयोग ने कोरोना की वजह से हर वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट भी दी है।

इस बार 40 लाख से ज्यादा आवेदन के आसार

एसएससी जीडी परीक्षा 2018 के लिए 52 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। फरवरी-मार्च 2019 में आयोजित हुई इस परीक्षा में 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया। वहीं, साल एसएससी जीडी परीक्षा-2022 के लिए भी 40 लाख से ज्यादा आवेदन आने की संभावना है। परीक्षा के बदले पैटर्न और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अभ्यर्थियों के लिए तैयारी करना आसान नहीं है। इसलिए अगर आप भी एसएससी जीडी परीक्षा 2022 के लिए तैयारी कर रहे हैं।

24 लाख करेंगे आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2022 (सीएचएसएल) के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बीते वर्ष एसएससी सीएचएसएल के लिए 38 लाख पांच हजार 359 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा के जरिए एसएससी द्वारा केंद्र सरकार के 54 विभागों में रिक्त 6072 पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। वहीं 2023 में आयोजित की जाने वाली सीएचएसएल परीक्षा 2022 के लिए इस वर्ष भी 30 लाख से ज्यादा आवेदन आने की संभावना है, जबकि आयोग परीक्षा 2022 के जरिए चार हजार से अधिक पदों को भरने जा रहा है। सूत्रानुसार सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन मार्च 2023 में किया जा सकता है।  कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा कैलेंडर 2022 की माने तो एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी होगा, जिसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। सीएचएसएल परीक्षा के लिए पंजीकरण जनवरी 2023 तक जारी रहने की संभावना है। एसएससी टियर-1 के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए फरवरी में एडमिट कार्ड जारी कर किए जा सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता आयु सीमा

 एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो। हालांकि, डीईओ कैग के पदों पर अगर वैकेंसी निकलती है, तो उस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास किया होना अनिवार्य होता है। साथ ही उसने कक्षा 12वीं में मैथ्स विषय जरूर पढ़ा हो। अगर बात करें आयु सीमा की तो एसएससी सीएचएसएल के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 साल के बीच होती है।

सीजीएल पहले टियर-1 की परीक्षा पहली से 13 तक

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती 2022 के लिए पहले टियर की परीक्षा अगले महीने में होगी। एसएससी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए पहले टियर की परीक्षा पहली से 13 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि इस भर्ती के जरिये 20 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। आयोग ने इसके लिए अभ्यर्थियों से 17 सितंबर 2022 से 13 अक्तूबर के बीच आवेदन मांगे थे।  यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के प्रोविजनल एडमिट कार्ड नवंबर के तीसरे हफ्ते के बाद जारी किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप

कोटक महिंद्रा समूह की कंपनियों के शिक्षा और आजीविका पर सीएसआर परियोजना के तहतए कोटक एजुकेशन फाउंडेशन ने कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2022 के लिए 12वीं कक्षा पास छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 320000 रुपए से कम या बराबर हैए वे आवेदन की पात्र हैं। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों की मेधावी छात्राओं को उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है। मेधावी छात्राएं, जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थानों में व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है, वे आवेदन कर सकती हैं। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, वास्तुकला, डिजाइन, एकीकृत एलएलबीए आदि जैसे प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स शामिल हैं।

आवेदन को लिंक

आवेदक ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों। सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय 320000 रुपए या उससे कम होनी चाहिए। इनाम लाभ ः प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपए तक। अस्वीकरण कृपया ध्यान दें हर साल स्कॉलरशिप का नवीनीकरण कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के निर्णय पर होगा।

अंतिम तिथिः 30-11-2022

www.b4s.in/dh/KKGS12

छात्रांे की फीस तो वापस करनी ही होगी

फीस रिफंड पॉलिसी को लेकर यूजीसी के सख्त निर्देश

यूजीसी ने इसके संबंध में कालेजों को सख्त निर्देश दिए हैं। कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सेशन 2022-23 में फीस रिफंड पॉलिसी में बदलाव किया और बीते दो अगस्त को नई गाइडलाइंस जारी की। यूजीसी के निर्देश के बावजूद भी कुछ यूनिवर्सिटीज व उच्च शिक्षा संस्थानों में स्टूडेंट्स को फीस वापस नहीं की जा रही है और एडमिशन कैंसिल करवाने पर उनकी फीस का काफी हिस्सा संस्थान वापस नहीं कर रहे है। इस तरह की शिकायतों के बाद यूजीसी ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हर यूनिवर्सिटी को यूजीसी की फीस रिफंड पॉलिसी को लागू करना होगा और स्टूडेंट्स के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स भी वापस करने होंगे। कोई यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स को वापस देने से इनकार नहीं कर सकती है। यूजीसी ने कहा है कि जो यूनिवर्सिटी नियमों का उल्लंघन करेंगी, उनको मिलने वाली ग्रांट पर रोक लगाई जा सकती है। साथ ही अगर कोई कालेज या इंस्टीच्यूट नियमों को नहीं मानता है, तो संबंधित यूनिवर्सिटी को उस कालेज की मान्यता वापस लेने की भी सिफारिश की जा सकती है। दरअसल यूजीसी को यह शिकायतें मिल रही हैं कि कई संस्थान एडमिशन करवाने पर ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेते हैं और जब स्टूडेंट्स एडमिशन कैंसल करवाने की ऐप्लीकेशन देता है तो डॉक्यूमेंट वापस करने में संस्थान आना-कानी करते हैं और नियमों के मुताबिक फीस वापस नहीं करते हैं। सेशन 2022-23 के लिए यूजीसी ने नियम बनाया है कि जो छात्र 31 अक्तूबर तक किसी संस्थान में अपना एडमिशन कैंसिल करवाएंगे या माइग्रेशन होगा तो उस स्थिति में छात्र की फीस में कोई कटौती नहीं होगी। पूरी फीस रिफंड होगी।

दिखाएं मैथ्स टैलेंट : सीबीएसई लाया आर्यभट्ट गणित चैलेंज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने आर्यभट्ट गणित चैलेंज (एजीसी प्रतियोगिता) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों के बच्चे इस गणित प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। ये टेस्ट दो स्तरों पर आयोजित होगा। लेवल-1 और लेवल-2। लेवल-1 प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर पेन पेपर मोड में होगी, जबकि लेवल-2 को सीबीएसई द्वारा कम्प्यूटर बेस्ड मोड में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। पहले चरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सीबीएसई ने कहा है कि स्कूल इस परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स में मैथ्स की स्किल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। पहले चरण की कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है। पहले स्टेज की परीक्षा में एमसीक्यू टाइप प्रश्न होंगे। कुल वेटेज 40 अंकों का होगा और कोई नेगेटिव मार्क्स नहीं होंगे। पहले स्टेज के तीन टॉप स्कोरर को दूसरे स्टेज की परीक्षा के लिए चुना जाएगा। स्कूल अपने तीन टॉप स्कोरर के नाम दूसरे स्टेज की परीक्षा के लिए सीबीएसई को भेजेंगे। सीबीएसई दूसरे स्टेज की परीक्षा 15 दिसंबर को कराएगा।  दूसरे स्टेज के लिए स्कूल इन शीर्ष तीन छात्रों को 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक पंजीकृत कर सकते हैं। नेशनल लेवल पर आर्यभट गणित चैलेंज के लिए 900 रुपए का शुल्क देकर पंजीकरण कराना होगा। स्कूल और नेशनल दोनों स्तरों पर परीक्षा अवधि 60 मिनट होगी। प्रश्न पत्र 40-40 मार्क्स का होगा। पंजीकृत स्कूल शीर्ष तीन छात्रों की पहचान करने के लिए प्रश्न पत्र का उपयोग करके परीक्षा आयोजित करेंगे।

आवेदन लिंक

www.cbse.nic.in  www.cbseacademic.nic.in

आईटीबीपी में निकली वैकेंसी

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने हैड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 286 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से10वीं पास होना जरुरी है। कांस्टेबल के 287 पदों पर होने जा रही भर्ती में दर्जी, माली और मोची के पद पर 18 से 23 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। वहीं सफाई कर्मचारी, धोबी और नाई के पदों के लिए 18 से 25 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, रिटन टेस्ट के साथ मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन को लिंक

recruitment.itbpolice.nic.in

वैकेंसी डिटेल्स

दजी 18 पद

माली     16 पद

मोची     31 पद

सफाई कर्मी 78 पद

धोबी     89 पद

नाई 55 पद

राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की मैरिट से होंगे दाखिले

देशभर की डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी में भी अब स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिले राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की मैरिट से होंगे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के जैसे नियम अब डीम्ड यूनिवर्सिटी में भी चलेंगे। पार्लियामेंट एक्ट के तहत ही दाखिला, शिक्षक व कर्मियों की भर्ती में आरक्षण नियम लागू होंगे। फीस के मामले में पारदर्शिता बरती जाएगी। इसका प्रयोग व्यावसायिक और लाभ के लिए नहीं किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए स्कॉलरशिप व कुछ सीटों पर दाखिले का प्रावधान करना होगा। खास बात यह है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत यूजी व पीजी प्रोग्राम में कम से कम पांच डिपार्टमेंट मल्टी-डिसिप्लिनरी, इंटीग्रेटिड, रिसर्च आदि पर काम करेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की उच्चस्तरीय समिति ने डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी के लिए यूजीसी रेग्युलेशन 2022 का ड्रॉफ्ट तैयार किया है। यूजीसी ने राज्यों और विश्वविद्यालयों को यूजीसी रेग्युलेशन 2022 भेज दिया है। यह यूजीसी रेग्युलेशन 2019 का स्थान लेगा। केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तर्ज पर डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी काम करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App