भाई जैताजी फाउंडेशन ने नवाजे भावी डाक्टर्स, सेक्टर 28 स्थित केंद्रीय सिंह सभा में होनहारों का सम्मान समारोह

By: Nov 21st, 2022 12:06 am

चंडीगढ़,  नवंबर (ब्यूरो)

निर्धन विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाने में प्रयासरत भाई जैताजी फाउंडेशन ने सेक्टर 28 स्थित केंद्रीय सिंह सभा में एक सम्मान समारोह के दौरान नीट की परीक्षा पास कर कालेज शुरू करने से पहले होनहार छात्रों को सम्मानित किया। फाउंडेशन के संस्थापक हरपाल सिंह और चेयरमैन तथा पीजीआई के पूर्व निदेशक बीएनएस वालिया सहित अन्य ट्रस्टियों ने होनहार विधार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर इन स्टूडेंट्स के अभिभावक भी शामिल थे और अपने बच्चों को सम्मानित होता देख गौरवांकित महसूस कर रहे थे। हरपाल सिंह ने बताया कि मेडिकल स्ट्रीम के 24 में 17 सरकारी मेडिकल कालेजों में दाखिला लेने के योग्य हैं, जबकि अन्य नर्सिंग सरकारी कालेजों में दाखिला लेंगी।

पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों से आए इन स्टूडेंट्स ने कोविड महामारी के दौरान न केवल शारीरिक और मानसिक चुनौतियों को पार किया, बल्कि ऑनलाइन कक्षाएं, बिजली के अनियमित कट और इंटरनेट की मुश्किलों के बीच बहुत संघर्ष किया और अपनी आईआईटी जेईई और नीट की तैयारियों को जारी रखा। नॉन मेडिकल स्ट्रीम में 24 स्टूडेंट्स में 20 को देश के सर्वोच्च संस्थानों में दाखिला प्राप्त हुआ है। बीजेएफ ने वर्ष 2016 से 2022 तक लगातार शानदार नतीजों दिलवाये है। बीजेएफ इन स्टूडेंट्स का टेस्ट लेकर चयनित हुए स्टूडेंट्स को निशुल्क रहने और खाने के साथ एज्युकेशन प्रदान करती है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत मेडिकल और नॉन मेडिकल स्ट्रीम के 229 स्टूडेंट्स को 206 नामचीन प्रोफेशनल कालेजों में दाखिला मिल चुका है। 2023-25 के प्रोग्राम के लिए 31 दिसंबर तक प्रवृषियां आमंत्रित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App