साइबर सुरक्षा-प्राइवेसी पर एमओयू, चितकारा यूनिवर्सिटी-डीएससीआई और एनसीओई में समझौता

By: Nov 23rd, 2022 12:06 am

चंडीगढ़,  नवंबर (ब्यूरो)

चितकारा यूनिवर्सिटी और डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (डीएससीआई)-नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर साइबर सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी डिवेलपमेंट (एनसीओई) के बीच साइबर सुरक्षा और प्राइवेसी पर संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (एमओए) पर डा. मधु चितकारा, प्रो. चांसलर, चितकारा यूनिवर्सिटी और विनायक गोडसे, सीईओ, डीएससीआई ने मंगलवार को चितकारा यूनिवर्सिटी के परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हस्ताक्षर किए। एसबीआई काड्र्स, ओएनजीसी एपोसोको, एनएचपीसी, डीएससीआई सेल, एलटीआई माइंडट्री, सीआई ऐलफोर जैसे संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग के दिग्गज उपस्थित थे। साइबर सुरक्षा और गोपनीयता प्रौद्योगिकी विकास के लिए समर्पित एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया गया। चितकारा यूनिवर्सिटी, डीएससीआई एक आधिकारिक उद्योग भागीदार के रूप में संयुक्त रूप से काम करेंगे।

साइबर सुरक्षा और गोपनीयता के जिन विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे उनमें निम्नलिखित मुख्य उद्देश्य हैं चितकारा यूनिवर्सिटी अनुसंधानए नवाचार और उद्यमिता का अभ्यास करने वाला एक सम्मानित संस्थान है, जो कि अनुसंधान और विकास के लिए एक इनक्यूबेशन सेंटर को संचालित करता है। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा के व्यावहारिक अनुप्रयोग को प्रशिक्षण, विकास और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करता है। डा. मधु चितकारा ने कहा यह करार उन छात्रों और इच्छुक शोधार्थियों को समान रूप से मदद करेगा, जो साइबर सुरक्षा, डिजिटल फोरेंसिक, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी आदि में शोध करने के इच्छुक हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App