पंजाब में बनेंगे 20 ग्रामीण औद्योगिक हब, उद्योगपतियों के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री का ऐलान

By: Dec 7th, 2022 12:08 am

पंजाब सिविल सचिवालय में उद्योगपतियों के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री का ऐलान

चंडीगढ़,  दिसंबर (ब्यूरो)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य भर में 20 समर्पित ग्रामीण औद्योगिक हब स्थापित करने का ऐलान किया है। औद्योगिक नीति के मसौदे के बारे विचार जानने के लिए यहां पंजाब सिविल सचिवालय में उद्योगपतियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम दो उद्देश्यों की पूर्ति करेगा, क्योंकि यह एक तरफ जहां औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण नौजवानों के लिए रोजग़ार के नये आयाम सृजित करेगा। उन्होंने कहा कि यह हब उद्योगपतियों को अपने यूनिट स्थापित करने में सुविधा देने के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ लैस होंगे। भगवंत मान ने इन औद्योगिक हबों में अपने यूनिट स्थापित करने के इच्छुक उद्योगपतियों को पूर्ण सहयोग और तालमेल का भरोसा दिलाया और कहा कि राज्य सरकार पंजाब में औद्योगिक विकास में तेज़ी लाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने अलग.अलग जिलों की ख़ास वस्तुओं के उत्पादन को यकीनी बनाने के लिए एक जि़ला, एक उत्पाद का विचार भी पेश किया। इससे औद्योगिक वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ाने में मदद मिलेगी और उद्यमियों को एक जिले में से बढिय़ा गुणवत्ता वाले उत्पाद पैदा करने के योग्य बनाया जाएगा।

भगवंत मान ने कहा कि राज्य भर के बहुत से जिलों में कई उत्पादों में महारत है और इसकी संभावना को एक जि़ला, एक उत्पाद पर केंद्रित करके आगे बढ़ाया जा सकता है। एक अन्य एजंडे पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो प्रणाली को और मजबूत करने के लिए सख्त यत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अनुप्रयुक्त नीतियों के साथ उद्योगों के लिए शांत माहौल और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा, राज्य में औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल मुहैया करता है। भगवंत मान ने कहा कि इससे पहले सिंगल विंडो सेवा सिफऱ् एक धोखा थी, जिसमें कोई सार्थक मकसद नहीं था, जिसने न सिफऱ् संभावित निवेशकों का हौसला घटाया, बल्कि राज्य के औद्योगिक विकास को ठेस पहुंचाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App