पंजाब में खुलेंगे 625 मिल्क बूथ

By: Dec 7th, 2022 12:02 am

राज्य में मिल्कफेड के विस्तार की योजना, दायरा बढ़ाने के लिए स्थायी दफ्तर खोलने की मंजूरी

चंडीगढ़, ६ दिसंबर (मुकेश संगर)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से सरकारी अदारों को मजबूत करने और सहकारिता लहर को बढ़ावा देने के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत मिल्कफेड के विस्तार की योजना तैयार की गई है। मंगलवार को मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ की अध्यक्षता अधीन हुई मीटिंग के दौरान राज्य में 625 नए मिल्क बूथ खोलने और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वेरका उत्पादों का दायरा बढ़ाने के लिए स्थायी दफ्तर खोलने की मंजूरी दी गई। मुख्य सचिव जंजूआ ने कहा कि सहकारी अदारा मिल्कफेड सीधे तौर पर किसानों के साथ जुड़ा हुआ है, जो किसानों को अच्छी कीमत पर दूध खरीद कर उच्च मानक के उत्पाद तैयार करके ग्राहकों को वाजिब कीमतों पर बेचता है। वेरका उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए पंजाब में कुल 1000 नए बूथ खोलने की योजना है, जिसमें से पहले पड़ाव में 625 बूथ खोलने को मंगलवार को मंजूरी दी गई। यह जगह राज्य के अलग-अलग सरकारी विभागों के अधीन आती हैं, जिसके लिए सभी प्रशासनिक सचिवों को बूथ अलॉट करन के लिए कहा गया है। इससे नौजवानों को जहां रोजगार मिलेगा वहीं लोगों को अपने घर के नजदीक वेरका उत्पाद मिलेंगे। इसके अलावा जोर-शोर से वेरका उत्पादों का प्रचार करने के लिए भी कहा।

2021-22 में प्रति दिन खरीदा 19.17 लाख लीटर दूध

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (नयी दिल्ली-गुरुग्राम-नोयडा) में मिल्कफैड का दायरा बढ़ाने के लिए मुख्य सचिव की तरफ से नई दिल्ली में नया दफ्तर खोलने की मंज़ूरी दी गई, जिस संबंधी सचिव लोक निर्माण को नाभा हाउस में स्थानों की शिनाखत करने के लिए कहा। श्री जंजूआ ने बताया कि साल 2021-22 में प्रति दिन 19.17 लाख लीटर दूध की खरीद की गई और प्रति दिन 11.01 लाख लीटर पैकिंग वाला तरल दूध बेचा गया। मिल्कफैड की तरफ से आगामी पांच सालों (2026-27) तक प्रति दिन 29 लाख लीटर खरीद और 18.50 लाख लीटर पैकिंग वाला तरल दूध बेचने का लक्ष्य निश्चित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App