चंडीगढ़ में गेस्ट टीचर्स का हल्ला, रेगुलर भर्तियों में छूट, रेगुलराइजेशन पॉलिसी न बनाने के विरोध में प्रदर्शन

By: Dec 7th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, ६ दिसंबर (ब्यूरो)

गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा मस्जिद ग्राउंड में शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही रेगुलर भर्तियों में छूट व रेगुलराइजेशन पॉलिसी न बनाने के विरोध में रोष प्रदर्शन किया गया। इस रोष प्रदर्शन में यूटी एसएस फेडरेशन, ऑल कांटरैक्चुअल कर्मचारी संघ ने भाग लिया। शिक्षक दिवस पर इन कान्ट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स द्वारा काला दिवस मनाया गया था, परंतु प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। पिछले मंगलवार डायरेक्टर स्कूल दफ्तर का भी घेराव किया गया। एक हफ्ते बाद मंगलवार को मस्जिद ग्राउंड में कान्ट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स द्वारा भारी संख्या में भाग लेकर गवर्नर हाउस को कूच किया गया। पुलिस प्रशासन के आश्वासन व टीचर्स में बढ़ते रोष के कारण तहसीलदार को मौके पर आकर ज्ञापन लेना पड़ा । चंडीगढ़ प्रशासन ने पिछले 25 सालों से कार्यरत कान्ट्रैक्ट व गेस्ट टीचर्स के लिए कोई रैगुलराइजेशन पालिसी नहीं बनाई हैं। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों अनुसार दस साल की सेवा को नियमित किया जा सकता है परन्तु चंडीगढ़ प्रशासन इससे अपना पल्ला झाड़ नई भर्तियों के लिए ज्ञापन देने की तैयारी कर रहा है, जिससे हजारों कांट्रैक्ट व गेस्ट टीचर्स में रोष बढ़ता नजर आ रहा है । इस रोष प्रदर्शन में रणबीर राणा, कंवलजीत सिंह, बिपिन शेर सिंह, पूनम टपरियाल, अमित कुमार, जगदीप कुमार, मोहम्मद सलीम, शिव मूरत, प्रवीण कुमार, अजय शर्मा इत्यादि ने संबोधित किया व भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App