प्रदेश में मानसून के बाद अब तक अच्छी बारिश

By: Dec 2nd, 2022 12:02 am

प्रदेश में 27 प्रतिशत ज्यादा बरसे मेघ, कुल्लू-चंबा में 90 मिमी के पार आंकड़ा

जयदीप रिहान — पालमपुर

प्रदेश में पोस्ट मानसून सीजन में अब तक बारिश का आंकड़ा सामान्य से अधिक रहा है। दो जिला में 90 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज किए जाने के साथ प्रदेश में इस सीजन में बारिश का ग्राफ औसत से 27 फीसदी अधिक रहा है। पहली अक्तूबर से जारी पोस्ट मानसून सीजन में पहली दिसंबर तक प्रदेश में 57.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य 45.4 मिमी से 27 प्रतिशत ज्यादा है। पोस्ट मानसून सीजन में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश जिला कुल्लू में हुई है, जहां बारिश का ग्राफ 93.3 मिमी तक पहुंच गया है। जिला कुल्लू में इस अवधि में औसत 53.6 मिमी से 74 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। जिला चंबा में बारिश का आंकड़ा 92.6 मिमी रहा है, जो कि सामान्य 70.1 मिमी से 70 प्रतिशत अधिक है। प्रतिशत के हिसाब से पोस्ट मानसून सीजन में सबसे अधिक बारिश जिला बिलासपुर में दर्ज की गई है, जहां सामान्य 23.9 मिमी की तुलना में 54.8 मिमी मेघ बरसे हैं और यह आंकड़ा औसत से 129 फीसदी ज्यादा है।

जिला सिरमौर में इस सीजन में बारिश का आंकड़ा सामान्य से 117 प्रतिशत अधिक रहा है। जिला सिरमौर में पहली अक्तूबर से अब तक औसत 37.1 मिमी की तुलना में 80.1 मिमी बारिश हो चुकी है। इस अवधि में जिला कांगड़ा में बारिश का आंकड़ा 72.5 मिमी रहा है, जो औसत 42.4 मिमी से 71 फीसदी अधिक है। जिला मंडी में बारिश का ग्राफ 59.2 मिमी रहा है, जो औसत 33.7 मिमी से 76 प्रतिशत अधिक है। जिला शिमला में सामान्य से 65 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। यहां सामान्य 38.8 मिमी के आंकड़े को पार कर बारिश का ग्राफ 63.9 मिमी तक पहुंचा है। जिला सोलन में 46.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि औसत 34.8 मिमी से 34 प्रतिशत ज्यादा है। (एचडीएम)

चार जिलों में सामान्य से कम वर्षा

पोस्ट मानसून सीजन में प्रदेश के चार जिलों उना, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और हमीरपुर में बारिश का ग्राफ औसत से कम रहा है। जिला ऊना में सामान्य से 57 फीसदी कम बारिश हुई, तो जिला हमीरपुर में यह आंकड़ा औसत से 32, जिला किन्नौर में सामान्य से 41 और जिला लाहुल-स्पीति में औसत से 20 प्रतिशत कम मेघ बरसे हैं। इस सीजन में अब तक सबसे कम 11.8 मिमी बारिश जिला ऊना में हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App