Himachal News: फार्मेसी और पोलिटेक्नीक रेगुलर री-अपीयर टेंटेटिव डेटशीट जारी

By: Dec 21st, 2022 12:06 am

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से फार्मेसी और पॉलिटेक्रीक की टेंटेटिव डेटशीट जारी कर कर दी है। बोर्ड की तरफ से जारी संभावित डेटशीट के अनुसार पॉलटेक्रीक के प्रथम वर्ष के रेगुलर बैच की परीक्षाएं छह फरवरी से 17 फरवरी तक निर्धारित की गई हैं। प्रथम वर्ष की री-अपीयर परीक्षाएं 18 से द्वितीय, तृतीय व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 12, 16, 18 से होगीं। फार्मेसी के री-अपीयर प्रथम वर्ष के नए सिलेबस की परीक्षाएं 16 से 27 जनवरी और ओल्ड सिलेबस की परीक्षाएं 16 जनवरी से पहली फरवरी तक निर्धारित की गई है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परीक्षाओं की संभावित डेटशीट की अधिक जानकारी के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर चैक कर सकते है।

कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी की छंटनी परीक्षा 28 को

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) (ऑर्थो विकलांग) के एक पद को भरने के लिए छंटनी परीक्षा 28 दिसंबर को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में शाम दो से चार बजे तक आयोजित की जा रही है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों को डाक द्वारा एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं, जिन अभ्यर्थियों को डाक द्वारा भेजे गए एडमिट कार्ड निर्धारित तिथि से पांच दिन पहले प्राप्त नहीं होते हैं, तो वे आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड का प्रपत्र डाउनलोड करके व उसे भरकर आबंटित परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय पर अपना एक नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो व पहचान प्रमाण पत्र सहित संबंधित परीक्षा केंद्र में उपस्थित हो सकता है। एडमिट कार्ड के प्रपत्र का नूमना कार्यालय की वेबसाइट के आईकन डाउनलोड पर उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App