हजारों अभ्यर्थियों ने दी क्लर्क-सर्वर की परीक्षा, 45,387 अभ्यर्थियों को जारी किए गए थे कॉल लेटर

By: Dec 19th, 2022 12:06 am

टीम—हमीरपुर, शिमला

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के अधीनस्थ अदालतों के लिए क्लर्क व प्रोसेस सर्वर की लिखित परीक्षा रविवार को प्रदेश के 11 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सुबह व शाम के सत्र में आयोजित की गई। लिखित परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की ओर से सभी जिला मुख्यालयों में क्लर्क के करीब 100 पदों को भरने के लिए 45,387 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। अगर हमीरपुर जिला मुख्यालय की बात करें, तो यहां पर चार परीक्षा केंद्रों में क्लर्क की लिखित परीक्षा के लिए करीब 4500 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 500 के करीब अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए हैं। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई। जबकि शाम के सत्र में प्रोसेस सर्वर के 77 पदों को भरने के लिए 25,623 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। हमीरपुर जिला मुख्यालय की बात की जाए, तो प्रोसेस सर्वर की लिखित परीक्षा भी हमीरपुर जिला के चार परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई है। शाम की लिखित परीक्षा में भी 4500 के करीब अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 600 के करीब अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App