पिस्टल-कारतूस के साथ गैंगस्टर पकड़े, आरएजेड एंटी नारकोटिक्स कम स्पेशल ऑपरेशन सैल कैंप की टीम की कार्रवाई

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

मोहाली, 29 जनवरी, (निस)

गुरप्रीत सिंह भुल्लर आईपीएस डीआईजी रूपनगर, राज रूपनगर के निर्देशन में फेज-7 मोहाली स्थित आरएजेड एंटी नारकोटिक्स कम स्पेशल ऑपरेशन सैल कैंप की टीम ने बदमाश अंसारा व गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर हारिस उर्फ काका नेपाली व उसके एक अन्य साथी को छह कारतूस सहित गिरफ्तार किया। 32 बोर की दो अवैध पिस्टल सहित 32 बोर की बरामदगी सफलतापूर्वक बरामद की गई है। 27 जनवरी 2023 को इंचार्ज एसआई हरमिंदर सिंह की देखरेख में मोहाली में आरएजेड एंटी-नारकोटिक्स कम स्पेशल ऑपरेशन सैल कैंप की टीम सीनियर जीत राम के साथ सिवालिक सिटी खरड़ के पास शिवालिक सिटी खरड़ में मौजूद थी।

जहां एसरूबीरू जीत राम को सूचना मिली कि हरिस उर्फ काका नेपाली पुत्र भरत लाल निवासी मकान नंबर 725 वार्ड नंबर 6 मोहल्ला हरिंद्र नगर जिला फरीदकोट में जिसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगवार के कई मामले दर्ज हैं। पंजाब के 2 अलग-अलग जिलों में दर्ज है जिसने अपने साथी जगदीप सिंह उर्फ जागर पुत्र स्वर्गीय वजीर सिंह निवासी गांव सैनी माजरा (प्रेमगढ़) जिला मोहाली के साथ मिलकर सेल्टोस नंबर पीबी.65बीसी.9550 रंग की सफेद रंग की कार चलाई और अवैध हथियार लिए हुए था, पास ही सिवालिक सिटी खरड़ के इलाके में घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। शिकायत के आधार पर कांड संख्या 24 दिनांक 27 जनवरी 2023 दिनांक 25.54.59 आम्र्स एक्ट थाना सिटी में उत्तान दोसियान के खिलाफ दर्ज किया गया तथा दोसियान को 27 जनवरी 23 को स्वराज नगर शिवालिक सिटी के पास से गिरफ्तार किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App