गरनोटा की पायल शर्मा ने एयरहोस्टेस बन भरी उड़़ान

By: Jan 8th, 2023 12:03 am

पिता असम राइफल्स में दे रहे हैं सेवाएं

कार्यालय संवाददाता- सिहुंता
गरनोटा की पायल शर्मा को एयर एशिया में एयर होस्टस की नौकरी मिली है। गत रोज पायल शर्मा ने एयर एशिया में बतौर एयर होस्टेस पहली उडान भरी। पायल शर्मा की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि वह इलाके से एयर होस्टेस बनने वाली पहली लडक़ी है। सैनिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से संबंध रखने वाली पायल शर्मा की आरंभिक शिक्षा गरनोटा में पूर्ण हुई है।

इसके बाद धर्मशाला से जमा- दो की शिक्षा ग्रहण की। पायल शर्मा ने एयर होस्टेस का प्रशिक्षण चंडीगढ के नामी इंस्टीच्यूट से किया। इसके बाद पायल शर्मा का चयन एयर एशिया में बतौर एयर होस्टेस हो गया। उन्होंने 26 सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रशिक्षण हासिल किया। पायल शर्मा के दादा स्व. सोमदत्त शर्मा असम राइफल्स से सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए थे, जबकि दादी दुर्गी देवी गृहिणी है। पायल के पिता महिंद्र शर्मा भी असम राइफल में कार्यरत है, जबकि माता सुनंदा शर्मा गृृहिणी है। पायल का भाई साहिल दुबई में नौकरी करता है। पायल शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा- दादी, गुरुजनों और अभिभावकों को दिया है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक सदस्यों के प्रोत्साहन स्वरूप ही वह यह मुकाम हासिल कर पाई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App