बढ़ते नशे पर हाईकोर्ट चिंतित

By: Jan 6th, 2023 12:02 am

पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट ने देश में युवाओं के बीच तेजी से फैलती आदत पर जताई चिंता

चंडीगढ़, ५ जनवरी ( मुकेश संगर)

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने देश में युवाओं के बीच तेजी से फैल रहे ड्रग को लेकर गहरी चिंता जताई है। हाईकोर्ट ने कहा कि युवा ड्रग एडिक्ट्स और ड्रग पैडलिंग की दलदल में घुस रहे हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि देश में युवाओं की संख्या कई देशों के मुकाबले काफी अधिक है। यह आर्थिक तरक्की के लिए एक बड़ा फैक्टर है, मगर ज्यादातर ड्रग एडिक्ट्स में तेजी से युवाओं की संख्या बढ़ रही है। इससे अपराध और हिंसा बढ़ रही है। हाईकोर्ट ने मामले में फैजल जुनैद नामक एक ड्रग तस्कर की अग्रिम जमानत याचिका रद्द करते हुए यह टिप्पणी की। जस्टिस नमित कुमार की सिंगल बैंच के पास यह मामला सुनवाई के लिए फिक्स था। हाईकोर्ट ने आगे कहा कि इस प्रतिबंधित पदार्थ (ड्रग) की सेल के चलते नागरिकों की जिंदगी खराब हो रही है। देश में ड्रग्स की खरीद और बिक्री में तेजी आई है। हाईकोर्ट ने पंजाब का इसमें खासतौर पर जिक्र किया। हाईकोर्ट ने कहा कि इस समस्या पर प्रभावी ढंग से काबू पाने की जरूरत है, ताकि अगर इसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता तो इस अपराध को कम किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App