टी20 विश्व कप से पहले SA-WI से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम, ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला आज

By: Jan 19th, 2023 1:17 pm

लंदन। महिला टी20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का आगाज आज 19 जनवरी से होने जा रहा है। इस ट्राई सीरीज का समापन 2 फरवरी को फाइनल मुकाबले के साथ होगा। ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेला जाएगा। इसी ट्राई सीरीज में भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और ऋचा घोष की कमी खलेगी क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी इस समय अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रही हैं। इस ट्राई सीरीज के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्टस के विभिन्न चैनलों पर लाइव देखे जा सकते हैं।

ये होगी भारतीय महिला टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), यस्तिका भाटिया (WC), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दिप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, मेधना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (WC), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App