भारतीय सेना में देश सेवा का मौका, चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी 26 जनवरी को लेगी एंट्रेंस टेस्ट

By: Jan 9th, 2023 12:06 am

चंडीगढ़, ८ जनवरी (ब्यूरो)

विद्यार्थियों का सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा करने का सपना साकार हो सकेगा। चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी की तरफ से 26 जनवरी को 10वीं के स्टूडेंट्स का सुपर 30 बैच का एंट्रेंस टेस्ट लिया जा रहा है। स्क्रीनिंग टेस्ट में पंजाब भर के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। फ्री रेजिस्ट्रेशन 10 जनवरी से www.missionnda.com पर या फिर 85448-88200 पर मिस्डकॉल के बाद गूगल फार्म से की जा सकती है । 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का थलसेना एनेवी व वायुसेना के लिए दो साल की कोचिंग के लिए आवेदन करवाया जाएगा। ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड से होगी कोचिंग, सुपर 30 बैच सिर्फ उन मेधावी स्टूडेंट्स के लिए है, जिन परिवारों की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है। जानकारी देते हुए पूर्व कर्नल ऊरविंदर सिंह ने कहा कि यह बैच कांग्रेस सरकार के समय से पंजाब के पूर्व मंत्री सुखजिंदर रंधावा द्वारा 2018 में शुरू की गई थी व इस बार यह पांचवां सुपर 30 बैच होगा। गौरतलब है कि पंजाब में बच्चों का सेना की तरफ काफी झुकाव है व एनडीए में दाखिला का सपना पंजाब के हर घर में देखा जाता रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App