Punjab News : चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास मिला बम, मचा हडक़ंप

By: Jan 3rd, 2023 12:08 am

चंडीगढ़। पंजाब में सोमवार को उस समय हडक़ंप मच गया, जब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के नजदीक एक बम मिला। यह जिंदा बम चंडीगढ़ में भगवंत मान के आवास के पास से बरामद किया गया है। कहा जा रहा है कि अगर बम फटता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। सेना की टीम मौके पर पहुंची और बम के चारों ओर रेत की बोरियां लगाकर इसे ड्रम से ढक दिया गया है। मंगलवार को बम निरोधक दस्ता इसे निष्क्रीय करेगा। यह बम सीएम के हेलिपैड के पास से मिला है। यह इलाका पूरी तरह से संवेदनशील है, ऐसे में यहां बम मिलना सुरक्षा में सेंध जैसा भी माना जा रहा है। यहां पर नो ट्रैवल जोन है, लोग सिर्फ पैदल ही इस जगह तक पहुंच सकते हैं, ऐसे में इस जगह तक बम पहुंचने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। यहां पर एक ट्यूबवेल संचालक ने पंजाब के सीएम के हेलिपैड और आवास के पास आम के बागान में जिंदा बम देखा। बम चंडीगढ़ के कंसल और मोहाली के नया गांव की सीमा के पास मिला था। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान को भी जांच के लिए लगाया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस दौरान अपने आवास पर नहीं थे। घटना के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आवास भी नजदीक है। खासबात है कि जिस जगह पर बम मिला है, यहां से सीआरपीएफ का कैंप भी महज 200 मीटर की दूरी पर है। बताया जा रहा है कि यह बम बहुत ही ताकतवर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App