वाइब्रेंट विलेज बनेगा किन्नौर का चारंग गांव

By: Feb 7th, 2023 12:18 am

लोगों का समग्र विकास करने के लिए उपायुक्त ने ली बैठक, गांव में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर मंथन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
जिला किन्नौर के चारंग गांव को वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत विकसित किया जाएगा, ताकि गांव के लोगों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर सुरिंदर सिंह राठौर ने सोमवार को वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इसके तहत गांव में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होमस्टे तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोग्राम के तहत उत्तरी सीमा पर विरल आबादी, सीमित कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे की कमी वाले सीमावर्ती गांवों के विकास की परिकल्पना की गई है, जो विकास के मामले में अन्य गांव से पीछे हैं। इसी दिशा में कार्य करते हुए चारंग गांव को ग्राम वासियों की सहभागिता से एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाना है, जिसमें हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने इस बारे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

बैठक में बताया गया कि चारंग गांव में मटर की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, इसलिए गांव के स्थानीय उत्पादों और फसलों जिनमें मटर, काला आलू व माको जीरा की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि गांव के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। इसके अतिरिक्त, गांव में हींग की खेती का ट्रायल किया जाएगा, जिसके लिए लोगों को पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चारंग गांव का विकास इस प्रकार से सुनिश्चित बनाना है ताकि सभी ग्राम वासियों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके और उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारीयों को गांव में बिजलीए पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि गांव में कनेक्टिविटी की समस्या है, जिससे फोन व इंटरनेट संचार सुविधा उपलब्ध नहीं है। उपायुक्त ने कनेक्टिविटी की समाधान के लिए बीएसएनएल तथा अन्य निजी कंपनियों से तालमेल कर यह सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App