81 कमरों का होगा हिमाचल निकेतन, दिल्ली में दो साल में पूरा होगा काम, सीएम कल करेंगे शिलान्यास

By: Feb 7th, 2023 12:08 am

विशेष संवाददाता — शिमला

दिल्ली में हिमाचल निकेतन के निर्माण का खाका तैयार हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने दो साल में इसके निर्माण की प्रक्रिया को पूरा करने की तैयारी की है। इस भवन का निर्माण 18 करोड़ 70 लाख 39 हजार रुपए से होगा। आठ फरवरी से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और 2025 में सात फरवरी तक निर्माण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दिल्ली के द्वारका में हिमाचल निकेतन का पांच मंजिला भवन तैयार किया जाएगा। इस भवन के धरातल पर बड़ी पार्किंग भी लोक निर्माण विभाग बनाने जा रहा है। इस पार्किंग में एक साथ 53 गाडिय़ों और 87 दोपहिया वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा पूरे भवन में दो वीआईपी व 40 सामान्य कमरों की व्यवस्था रहेगी। इनमें छात्रों को ठहराने का भी प्रबंध होगा। इसके अलावा तीन डोरमैट्री के साथ समेत कुल 81 कमरों का प्रबंध किया जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अजय गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आठ फरवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस भवन का शिलान्यास करेंगे। हिमाचल निकेतन में दिल्ली जाने वाले छात्रों को बड़ी मदद मिलेगी। 40 सामान्य कमरों में इन छात्रों को ठहरने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग इस बात की जांच समय-समय पर करता रहेगा कि भवन को तय समयावधि में तैयार कर लिया जाए। इसके निर्माण के लिए दो साल की समयसीमा तय की गई है। भविष्य में हिमाचल के उन लोगों और छात्रों को इससे बड़ी मदद मिलेगी, जो दिल्ली जाते हैं। भवन के शिलान्यास की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App