बजट से करें पेंशन का स्थायी समाधान, परिवहन कर्मचारी कल्याण संगठन ने सरकार से उठाई मांग

By: Feb 15th, 2023 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंबा

पेंशन का स्थायी समाधान बजट के माध्यम से किया जाए और लंबित चिकित्सा भत्तों का तुरंत समाधान किया जाए। 1-1-2016 के उपरांत सेवानिवृत्त सदस्यों की पेंशन का भुगतान नए वेतनमान (संशोधित) हिसाब से तुरंत किया जाए। ये मांगें हिमाचल परिवहन कर्मचारी कल्याण संगठन ने सरकार से उठाई हैं। मंगलवार को संगठन की बनीखेत इकाई के गठन के दौरान बैठक की अध्यक्षता विधि सिंह प्रधान, बैजनाथ ने की, जिसमें नई इकाई का गठन किया गया। इस दौरान बनीखेत इकाई के सेवानिवृत्त सदस्यों द्वारा भविष्य में संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करने का प्रण लिया गया।

बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। हिमाचल परिवहन कर्मचारी कल्याण संगठन बनीखेत के प्रधान पूर्ण चंद ने बताया कि उपरोक्त मांगों के संदर्भ में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से सचिवालय में मिल चुके हैं, जिस पर उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया है। इस दौरान कार्यकारिणी द्वारा नवनिर्वाचित सरकार का आभार प्रकट किया और कार्यकारिणी द्वारा भी सरकार का पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं नई इकाई के गठन हेतु बैजनाथ क्षेत्र से विधि सिंह, त्रिलोक नाथ, रामनाथ, रतन लाल व बजीर सिंह उपस्थित रहे।

मनोहर लाल चुने इकाई अध्यक्ष

सर्वसम्मति से चुनी गई बनीखेत नवगठित इकाई में मनोहर लाल निरीक्षक को अध्यक्ष, पूर्ण चंद चालक को प्रधान, दुनी चंद यार्डमास्टर को वरिष्ठ उपप्रधान, उत्तम चंद मुख्य निरीक्षक को उपप्रधान, तिलक राज को सचिव व कैशियर, अशोक कुमार बुकिंग क्लर्क को संगठन मंत्री, जबकि मदन लाल, सरोज कुमारी, संतोष कुमारी, सहनवाज व मदन लाल को प्रचार सचिव बनाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App