आम बजट से जनता निराश, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, महंगाई-गरीबी- बेरोजगारी बढ़ाएगा बजट

By: Feb 5th, 2023 12:06 am

चंडीगढ़, ४ फरवरी (निस)

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि पहली तारीख को पेश किए गए आम बजट से जनता निराश है। किसानए मजदूरए कर्मचारीए दुकानदार और व्यापारी समेत ये बजट किसी भी वर्ग के हित में नहीं है। इस बजट से महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी और बढ़ेगी। हुड्डा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन इसके विपरीत बजट में सरकार ने फर्टिलाइजर पर सबसिडी कम करके किसानों पर बोझ डालने का काम किया। इसी तरह कृषि सिंचाई, फसल बीमा, किसान सम्मान निधी और फूड सबसिडी के बजट में भी कटौती की गई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को सोनीपत के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने दो नाबालिग बच्चियों से रेप के मामले में न्याय की मांग की।

उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दर्दनाक वारदात है। जल्द से जल्द दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाना चाहिए। प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बीजेपी5जेजेपी सरकार इसपर काबू पाने में नाकाम साबित हुई है। ऐसा लगता है मानो प्रदेश में सरकार नाम की चीज ही नहीं है, जो हरियाणा 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और विकास में नंबर वन था। वह आज अपराध और बेरोजगारी में नंबर वन हो गया है। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में बताया कि यह लगातार दो महीने तक चलेगा।कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और आपसी भाईचारे जैसे मुद्दों को लेकर घर-घर तक जाएगी और हरियाणा की जनता को इस अभियान से जोड़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App