हथियारों संग दो गिरफ्तार; चंडीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो पिस्टल सहित सात जिंदा कारतूस जब्त

By: Feb 24th, 2023 12:08 am

चंडीगढ़,  फरवरी (ब्यूरो)

ट्राईसिटी में गैंगवॉर और फिरौती की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस तरह के संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने और उनका पता लगाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। अधिकारीयों के इन्ही निर्देशों पर काम करते हुए चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल की टीमें अपराधियों को पकडऩे के लिए पेनी नजर रखे हुए है। इस कड़ी के तहत एक बड़ी सफलता में ऑपरेशन सेल सेक्टर-26 की टीम के इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह के नेतृत्व में जसबीर सिंह डीएसपी और केतन बंसल एसपी ऑपरेशंस के निगरानी में पुलिस ने शिवम चौहान निवासी सेक्टर-69 मोहाली पंजाब आयु 32 वर्ष और विकास मान निवासी गांव बल्लाह तहसील आसंद जिला करनाल हरियाणा आयु 25 वर्ष नामक कट्टर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्ज़े से दो पिस्टल सहित सात जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस अनुसार बाइट दिन 22 फरवरी को एएसआई सुरजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे और गश्त के दौरान जब वे सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37 सी चंडीगढ़ पहुंचे, तो एक गुप्त मुखबिर ने शिवम चौहान और विकासमान नाम के दो लडक़ों के बारे में जानकारी दी, जो गैंगस्टर लकी पटियाल के गिरोह के सदस्य हैं। मुखबर ने पुलिस को बताया कि उनके पास अत्याधुनिक हथियार हैं और वे बलजीत चौधरी को मारना चाहते थे जो शिवम के पूर्व सहयोगी थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App