राज्यपाल को सौंपे जाएंगे 50 हजार हस्ताक्षर

By: Mar 8th, 2023 12:18 am

विधायक जेआर कटवाल ने बल्हसीणा कालेज को बंद करने के विरोध में सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

निजी संवाददाता-बरठीं
झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक द्वेष के कारण उनके द्वारा खोले गए कार्यालयों को बंद कर रही है, जो न्यायसंगत नहीं है। सरकार के खिलाफ झंडूता विधानसभा क्षेत्र से 50000 हस्ताक्षर कर राज्यपाल को सौंपे जाएंगे। जो भी सरकार ने कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया है उसको वापस लें अन्यथा सरकार के खिलाफ लोग सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। विधायक कटवाल बल्हसीणा में कालेज को बंद करने के विरोध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे, जिसमें सरकार को दो टूक शब्दों में कहा कि इन कार्यालयों को बंद न किया जाए, अन्यथा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र झंडूता के बल्हसीणा में चुनाव से पहले महाविद्यालय खोला था, जिसमें 20 कालेज शिक्षार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। लेकिन सरकार ने राजनीतिक द्वेष भावना के चलते इस कालेज को बंद करने की जो घोषणा की है, उसके खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सुखदेव, नीलम कुमारी, जितेंद्र गुलेरिया, पंचायत समिति सदस्य शेर सिंह, प्यार सिंह, राजेश कुमार, सुभाष सोनी, संतोष सिंह, रोशन लाल, श्रवण लाल, जगजीत सिंह, राजकुमार, प्रताप सिंह, बनारसी दास, कैप्टन राजेश मेहता, कैप्टन जोगिंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार, अनूप सिंह, कर्म सिंह, धर्म सिंह, जगदेव सिंह, रामपाल शर्मा व विचित्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जयराम सरकार ने उनके बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए घर द्वार महाविद्यालय खोला था। लेकिन अब वर्तमान सरकार ने इसको बंद कर उनकी समस्या को और बढ़ा दिया है। 20 किलोमीटर दूर चकमोह, 22 किलोमीटर दूर घुमारवीं व 20 किलोमीटर दूर झंडूता में उनके बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ेगा। उन्होंने महाविद्यालय को डिनोटिफाइड न करने की मांग की है, अन्यथा सरकार के खिलाफ लोगों को सडक़ों में उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App