संस्कारवान-योग्य बनें नौजवान

By: Mar 8th, 2023 12:17 am

नूरपुर कॉलेज के वार्षिक समारोह में कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने नवाजे होनहार

कार्यालय संवाददाता. नूरपुर
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो चंद्र कुमार ने राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अपने संबोधन में युवाओं को संस्कारवान बनाने में गुणात्मक शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ अकादमिक ज्ञान नहीं हैए यह व्यक्ति के व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। संस्कारए मूल्य और नैतिकता शिक्षा के मूल घटक होते हैं। उन्होंने गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ संस्कारयुक्त शिक्षा मुहैया कराने पर बल दिया। प्रो चंद्र कुमार ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों व अध्यापकों का अहम रोल रहता है। अध्यापकों द्वारा विद्यार्थी जीवन में बताए गए रास्तों व शिक्षाओं को वे हमेशा याद रखते हुए आगे बढ़ते हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। प्रतिस्पर्धा के इस युग में कड़ी मेहनत करें।

प्रो चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढांचा मजबूत किया जा रहा है। 20.34 करोड़ रुपए से नूरपुर महाविद्यालय का नया भवन बनाया जा रहा है । प्रधानाचार्य डॉ डीके शर्मा ने महाविद्यालय में आने पर मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया तथा आभार जताया। उन्होंने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा अन्य गतिविधियों बारे जानकारी दी। स्टाफ तथा वोकेशनल स्टाफ ने मांग पत्र भी मुख्यातिथि को दिया। कृषि मंत्री ने सहानुभूति पूर्वक उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया । विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App