विधानसभा घेरेगी भाजपा डिनोटिफिकेशन रहेगा मुद्दा

By: Mar 8th, 2023 12:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

हिमाचल भाजपा नई सरकार के पहले ही बजट सत्र में विधानसभा का घेराव कर सकती है। जयराम सरकार के कार्यकाल के दौरान खुले दफ्तरों को बंद करने के खिलाफ लोगों में मौजूद गुस्से को भाजपा सडक़ पर लाना चाहती है, इसीलिए जिला स्तरीय प्रदर्शनों का शेड्यूल बजट सत्र से पहले पूरा किया जा रहा है। भाजपा ने सभी संगठन जिलों में सरकार के तालाबंदी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन रखे हैं। कुल्लू से इन प्रदर्शनों की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर चुके हैं। विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से छह अप्रैल तक चलेगा, जिसमें 18 बैठकें रखी गई हैं। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगे। भाजपा ने विधायक दल की एक बैठक दो मार्च को कर ली है, जिसमें सभी विधायकों को क्या सवाल पूछने हैं और क्या मसले चर्चा के लिए लगाने हैं? ये निर्देश दिए गए थे। अब विधायक दल की दूसरी बैठक 13 मार्च को शिमला में बुलाई गई है। इसमें सत्र के दौरान सदन के अंदर भाजपा विधायक दल का रोल और मूड कैसा रहेगा? यह तय किया जाएगा। इसी दिन भाजपा विधायक ओकओवर से राजभवन तक प्रदर्शन भी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App