शिक्षक बनने को डाइट में उमड़ी भीड़

By: Mar 8th, 2023 12:17 am

जेबीटी-भाषा अध्यापक के भरे जाएंगे पद, काउसिंलिंग के लिए पहुंचे हजारोंं अभ्यर्थी

निजी संवाददाता-जुखाला
डाइट जुखाला में प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर द्वारा जेबीटी और भाषा अध्यापकों के पदों को भरने के लिए काउसिंलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अभ्यर्थियों ने बढ-़चढक़र भाग लिया। शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी सुबह ही डाइट जुखाला पहुंचना शुरू हो गए थे। काउसिंलिंग के दौरान सैंकड़ों अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने भी नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई। शिक्षा विभाग की ओर से जेबीटी के 12 तथा भाषा अध्यापकों के छह पदों पर अनुबंध आधार पर बैचवाइज भर्ती की जाएगी। इसके लिए काउसिंलिंग का आयोजन किया गया है।

वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। बैच 2010 तक के लिए बैचवाइज सामान्य वर्ग के लिए चार पद, सामान्य वर्ग ईडब्ल्यू का एक पद, अनुसूचित जाति अनारक्षित के तीन पद, पिछड़ा वर्ग अनारक्षित के लिए तीन पद, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के लिए एक पद अपटूडेट बैच के लिए आरक्षित है। इसके अतिरिक्त जिला में भाषा अध्यापकों के छह पदों में सामान्य वर्ग दो पद बैच 2003, सामान्य आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए एक पद बैच 2005, अनुसूचित जाति (अनारक्षित) एक पद बैच 2005, अनुसूचित जाति (बीपीएल) एक पद बैच 2006 तथा अनुसूचित जनजाति (अनारक्षित) ,पद बैच 2011 आरक्षित है। उधर, उच्च शिक्षा उप निदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि जेबीटी और भाषा अध्यापकों के पदों को बैचवाइज भरने के लिए काउसिंलिंग प्रक्रिया अपनाई गई है। वहीं, विभाग ने आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App