पहला बजट…नए युग का सूर्योदय

By: Mar 18th, 2023 12:53 am

अजय ठाकुर- गगरेट
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पूर्व उद्योग मंत्री कुलदीप कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रस्तुत किए गए अपने प्रथम बजट को दूरदर्शी और प्रदेश में नए युग का सूर्योदय करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीमित संसाधनों के होते हुए भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बजट में मजदूर, किसान, बागबान, बेरोजगार व सरकारी कर्मचारियों के लिए पर्याप्त जगह है। यही नहीं बल्कि बजट में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए चुनावी वायदों को पूरा करने की भी झलक साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार में इच्छाशक्ति हो तो सरकार सीमित संसाधनों के साथ भी अपने नागरिकों के लिए कई कुछ कर सकती है। इस बजट के माध्यम से सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये भी साबित करके दिखाया है। कुलदीप कुमार ने कहा कि बजट की सबसे बड़ी उपलब्धि समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाना है। इससे प्रदेश के नौ लाख मनरेगा मजदूर लाभांवित होंगे।

यही नहीं बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए अपनी भूमि पर 200 किलोवाट से दो मेगावाट की विद्युत परियोजनाओं पर 40 फीसदी सब्सिडी प्रदान करना भी प्रशंसा योग्य है। प्रदेश के युवा भी प्रशासनिक अधिकारी बने इसके लिए ई-लाइब्रेरी की स्थापना भी युवाओं के उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाना भी चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ा कदम साबित होगा। नशाखोरी को रोकने के लिए भी सरकार ने अपने बजट में प्रतिबद्धता दिखाई है तो हिम गंगा योजना से दुग्ध उत्पादकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने का प्रयास किया गया है। पहले चरण में प्रदेश की दो लाख 31 हजार महिलाओं को पंद्रह सौ रुपये प्रति माह देने का ऐलान भी प्रशंसा योग्य है जबकि बीस हजार मेधावी विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए पच्चीस हजार रुपये देने का ऐलान विद्यार्थियों में मेहनत करने का जज्बा पैदा करेगा। उन्होंने कुल मिलाकर बजट को हर वर्ग का हितैषी करार दिया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App