खन्ना पुलिस ने जाली करंसी पकड़ी, 119500 के नकली नोट के साथ चार तस्कर किए गिरफ्तार

By: Mar 16th, 2023 12:08 am

ओंमकार सिंह — खन्ना

खन्ना में नकली नोट बरामद होने का मामला सामने आया है। खन्ना पुलिस ने 500 रुपए और 20 रुपए के नोट समेत एक लाख 19 हजार 500 रुपए के नकली नोट के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आरोपी खन्ना क्षेत्र का रहने वाला है। बाकी कथित आरोपियों की पहचान निरपाल सिंह उर्फ हैप्पी घुंगराली राजपुतान, नरेश कुमार निवासी जिला करनाल, कुलदीप पुत्र नानू राम निवासी बापोली (हरियाणा) रवि पुत्र नानू निवासी बापोली (हरियाणा) के रूप में हुई है, जो नकली इंडियन तैयार कर सप्लाई करते हैं इनके पास से एक कार भी बरामद हुई है।

खन्ना पुलिस के एसएसपी अमनित कोंडल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि डा. प्रज्ञा जैन के निर्देशन में एसपी खन्ना, डीएसपी करनैल सिंह, डीएसपी जशनदीप सिंह गिल, खन्ना इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह सीआईए स्टाफ खन्ना, इंस्पेक्टर नछतर सिंह एसएचओ थाना सिटी दो खन्ना, एसआई जगजीवन राम के निर्देशन में विशेष मुखबिर की सूचना पर खन्ना के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक सेल चार्ज करें। खन्ना पुलिस को बड़ी कामयाबी तब मिली जब उसने एक लाख 19 हजार रुपए के 500 रुपए के नकली भारतीय नोटों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। कथित आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है। खन्ना पुलिस के एसएसपी अमनित कोंडल का कहना है कि तस्करों ने नकली नोट बाजार में उतारे हैं। खन्ना पुलिस ने आम लोगों से ऐसे नोटों से सावधान रहने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App