भाषण प्रतियोगिता में खुशबू ने मारी बाजी

By: Mar 8th, 2023 12:18 am

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा ने सीएमओ कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर करवाई प्रतियोगिताएं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से सीएमओ कार्यालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जिलास्तरीय समारोह मनाया गया। इसकी अध्यक्षता जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डा. हरित पुरी ने की। समारोह में शकुंतला मैमोरियल बीएससी नर्सिंग कालेज सरोल और हिम नवोदय नर्सिंग स्कूल ओबड़ी की नर्सिग प्रशिक्षुओं तथा महिला आईटीआई चंबा की छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रशिक्षुओं के लिए पोस्टर मेकिंग, भाषण, फेस पेंटिंग व मेंहदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शकुंतला मेमोरियल नर्सिंग कालेज की निकिता ने पहला, अलका ने दूसरा तथा हिमानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मेंहदी प्रतियोगिता में आईटीआई चंबा की रिया प्रथम संध्या द्वितीय तथा हिम नवोदय नर्सिंग स्कूल की अनिता तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता में शकुंतला नर्सिंग कालेज की खुशबू ने पहले, आईटीआई चंबा की मोनिका दूसरे तथा नवोदय नर्सिंग स्कूल की नंदिनी तीसरे स्थान पर रही। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में शकुंतला मेमोरियल नर्सिंग कालेज की मुस्कान में पहला, किरण ने दूसरा तथा सोमिल ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. हरित पुरी ने उपस्थित छात्राओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें महिला सशक्तिकरण, महिला की शिक्षा तथा लैंगिक समानता के अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही एचआईवी/एड्स के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। तदोपरांत विजेता प्रतिभागयों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर के अलावा विभागीय स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App