आयुर्वेद में PG-MD-MS के लिए मॉपअप राउंड आज से, पपरोला में 5; बिलासपुर अभिलाषी में खाली हैं कई सीटें

By: Mar 2nd, 2023 10:00 pm

अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने जारी किया काउंसिलिंग कार्यक्रम

पपरोला में पांच; बिलासपुर अभिलाषी में खाली हैं कई सीटें

नौ मार्च को होगी अलॉटमेंट 15 को कालेजों में करनी होगी रिपोर्ट

स्टाफ रिपोर्टर— सुंदरनगर

अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने आयुर्वेद में पीजी, एमडी और एमएस के लिए मॉपअप राउंड ऑनलाइन काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक जिला मंडी के परीक्षा नियंत्रक डाक्टर प्रवीण शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद कोर्स के पीजी, एमडी और एमएस के मॉपअप राउंड ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया तीन से पांच मार्च तक शुरू होगी। बशर्त पहले और दूसरे राउंड में अभ्यर्थी पंजीकृत न हो। छह मार्च को मेरिट वाइज अंतिम सूची डिस्प्ले कर दी जाएगी। सात और आठ मार्च को कोटे के हिसाब से पसंदीदा कालेज का आबंटन किया जाएगा। नौ मार्च को प्रोविजनल मॉकअप राउंड ऑफ काउंसिलिंग पीजी, एमडी और एमएस आयुर्वेद कोर्स में अलॉटमेंट कर दी जाएगी। 13 मार्च को उक्त कोर्स के लिए दाखिले की अंतिम अलॉटमेंट डिस्प्ले कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को उक्त आयुर्वेद के विषय में पीजी, एमडी और एमएस करने के लिए कालेजों में रिपोर्ट करनी होगी। वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में पपरोला में पांच सीटों को छोड़ कर बाकी सभी सीट उक्त कोर्स में भरी गई हैं। वर्तमान में अभिलाषी कालेज और शिवा आयुर्वेद कालेज बिलासपुर की सीटें खाली चल रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App