एनआईटी में विशेष शॉर्ट ऑनलाइन कोर्स, हमीरपुर में देश भर से प्रतिभागियों ने करवाया पंजीकरण

By: Mar 14th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — हमीरपुर

एनआईटी हमीरपुर मशीन लर्निंग और इसकी इनफार्मेशन सिक्योरिटी, कम्प्यूटर विजऩ और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में ऐप्लिकेशंस पर 13 से 17 मार्च के बीच पांच दिवसीय ऑनलाइन शॉर्ट-टर्म कोर्स (एसटीसी) का आयोजन कर रहा है। प्रो. एचएम सूर्यवंशी निदेशक, एनआईटी हमीरपुर एसटीसी के संरक्षक हैं, जबकि डा. नवीन चौहान सीएसई विभाग के प्रमुख अध्यक्ष हैं। एसटीसी के समन्वयक डा. ज्योति श्रीवास्तव और डा. मोहित कुमार ने बताया कि एक्सपर्ट लेक्चर मशीन लर्निंग, इन्फार्मेशन सिक्योरिटी, कम्प्यूटर विजन, एनएलपी और आईओटी जैसे अत्याधिक प्रासंगिक विषयों पर नवीनतम विकास को उजागर करेंगे। उन्होंने बताया कि देश भर से प्रतिभागियों ने एसटीसी के लिए पंजीकरण कराया है। देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों और विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों को अपने ज्ञान का प्रसार करने के लिए आमंत्रित किया गया है। एसटीसी का उद्घाटन प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी निदेशक, एनआईटी हमीरपुर ने किया।

समारोह के दौरान प्रो. जैनुल आबदीन जाफरी (जामिया मिल्लिया इस्लामिया) भी उपस्थित थे। प्रो. सूर्यवंशी ने अत्याधुनिक ज्ञान के प्रसार में एनआईटी हमीरपुर की भूमिका पर जोर दिया। प्रो. अनूप कुमार डीन फैकल्टी वेलफेयर ने एसटीसी के महत्त्व और समयबद्धता पर जोर दिया। डा. नवीन चौहान (प्रमुख डीओसीएसई) ने एआई, मशीन लर्निंग, सूचना सुरक्षा आदि के उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान से संबंधित सीएसई विभाग द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उद्घाटन समारोह के बाद प्रो. जाफरी द्वारा कम्प्यूटर विजन आधारित स्वास्थ्य निगरानी और विश्लेषण विषय पर विशेषज्ञ वार्ता की गई। प्रो. केवी आर्य (आईआईआईटीएम ग्वालियर) और प्रो. सुदीप तंवर ने भी अपने विशेषज्ञ ज्ञान को साझा किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App