रूस ने यूक्रेन पर दागीं 81 मिसाइलें; हवाई हमले में नौ लोगों की मौत, जपोरिज्जिया की बत्ती गुल

By: Mar 10th, 2023 12:03 am

एजेंसियां — कीव
रूसी सेना ने गुरुवार को यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर हवाई हमले किए। हमलों की चपेट में आने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और यूरोप के सबसे बड़े नाभिकीय संयंत्र की बिजली व्यवस्था भी बाधित होने से अंधेरा छा गया। इन हमलों ने उत्तर में खारकीव से लेकर दक्षिण में ओडेसा और पश्चिम में जाइटॉमिर तक के शहरों को प्रभावित किया। इन हमलों में खारकीव और ओडेसा में इमारतें और बुनियादी ढांचा बुरी तरह प्रभावित हुआ, कई इलाकों में बिजली गुल रही। राजधानी कीव पर भी हमले की भी सूचना है।

यूक्रेन ने जारी बयान में कहा कि रूस ने 81 मिसाइलें दागीं, जो कई सप्ताह में किया गया, अब तक सबसे बड़ा हमला है। यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसने सफलतापूर्वक 34 क्रूज मिसाइलों को हवा में मार गिराया और ईरान निर्मित आठ शहीद ड्रोन में से चार को नष्ट कर दिया है। गर्वनर मकसिम कोजत्स्किी ने कहा कि गुरुवार के हमलों में एक रॉकेट के घर में गिरने से पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री एर्मक ने कहा कि रूसी गोलाबारी में दक्षिणी शहर खेरसॉन में तीन लोगों की मौत हो गई, जहां एक सार्वजनिक परिवहन स्टॉप भी इस हमले में नष्ट हो गया। परमाणु ऊर्जा संचालक एनरगोआटम ने कहा कि जापोरिज्जिया संयंत्र में हमले का मतलब है कि यहां से दी जाने वाली बिजली की आपूर्ति सुविधा और यूक्रेनी बिजली व्यवस्था के बीच की आखिरी कड़ी काट देना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App