बजट में सिर्फ 500 रुपए से एसएमसी शिक्षक नाराज, सम्मानजनक वेतन देने का सीएम ने किया था वादा

By: Mar 20th, 2023 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश के स्कूलों में पिछले 12 सालों से सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षक सरकार बजट में उनके लिए 500 रुपए वेतन बढ़ाए जाने से खुश नहीं हंै। दरअसल इन शिक्षकों का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें एक सम्मानजनक वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनके वेतन में केवल 500 की बढ़ोतरी की गई है, जिससे वह खुश नहीं है। पिछले 12 सालों से वे लगातार दुर्गम क्षेत्रों में जहां पर शिक्षक जाने के इच्छुक नहीं वहां पर स्कूली बच्चों को कठिन परिस्थितियों में पढ़ा रहे हैं। लगातार स्थायी पॉलिसी की मांग पूर्व सरकार में भी की गई थी, लेकिन आज तक उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया। बीते दिनों यह शिक्षक सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि स्थायी पॉलिसी बनाने में अभी समय लगेगा, लेकिन उन्हें अन्य शिक्षकों की तर्ज पर सम्मानजनक वेतन दिया जाएगा। ऐसे में जब बजट आया तो उसमें केवल 500 रुपए ही बढ़ाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App