492 छात्रों को बांटी डिग्रियां, गुरु गोबिंद सिंह कालेज ने 41वें दीक्षांत समारोह में बच्चों को दिया सम्मान

By: Apr 20th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

जीजीएससीडब्ल्यू-26 में हुआ 41वां दीक्षांत समारोह’ गुरु गोबिंद सिंह कालेज फॉर वूमन सेक्टर-26 ए चंडीगढ़ ने शैक्षणिक सत्र 2019-2020 और 2020-2021 के लिए अपना 41वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 492 छात्रों ने डिग्री प्राप्त की। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालयए चंडीगढ़ के माननीय श्री न्यायमूर्ति अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी छात्रों को इस विशेष अवसर पर बधाई दी, कोविड-19 के कारण विलंबित हुए दीक्षांत समारोह पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने दिल्ली विश्वविद्यालय में अपने स्नातक के वर्षों को याद किया। छात्रों के साथ अपने संवादात्मक सत्र के दौरान, उन्होंने उनसे स्वतंत्र बनने और आने वाली पीढिय़ों के लिए नए रास्ते तलाशने का आग्रह किया। माननीय श्री जस्टिस ग्रेवाल ने भी कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में 50 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर बधाई दी। प्रधानाध्यापिका डॉ जतिंदर कौर ने 41वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। उन्होंने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App