ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सावधानी से करें…

By: Apr 17th, 2023 12:05 am

कुछ फर्जी कंपनियां लोगों को ऑनलाइन पुराने सामान के बेचने और खरीदने का प्लेटफॉर्म अपनी-अपनी बेबसाईट पर उपलब्ध करवा रही हैं, लेकिन साइबर ठग यहां भी लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे। यहां पर ये साइबर ठग लोगों से सामान की एडवांस पेमेंट की मांग या देने की बात करके और लोगों ऑफर या पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों से उनके बैंक खाते, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और ई-वेलेट की जानकारी मांग रहे हैं। कुछ लोगों ने ऐसी जानकारी देकर अपनी कमाई लुटा भी दी है। लोगों को चाहिए कि वे इसके लिए भी जागरूक हों, ऐसी साइट्स पर किसी को न एडवांस पेमेंट करें और न किसी झांसे में आएं। साइबर चोरों की धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को खुद भी जागरूक होना पड़ेगा और दूसरों को भी करना पड़ेगा।

– राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App