नारीशक्ति को एक मंच पर लाने का प्रयास, पीयू चंडीगढ़ में राष्ट्रीय संगोष्ठी, आईपी में योगदान पर डाला प्रकाश

By: Apr 28th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) चंडीगढ़ में डीएसटी-सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च,डीपीआईआईटी-आईपीआर चेयर, डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, नॉलेजेंटिया कंसल्टेंट्स नई दिल्ली के सहयोग से एक महिला सह-संस्थापक लॉ फर्म ने ‘वल्र्ड इंटरलेचुअल डे’ के मौके पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का विषय ‘महिला और आईपी त्वरित नवाचार और रचनात्मकता’ था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में प्रतिष्ठित लोगों को एक साथ लाना है, जिसमें डोमेन विशेषज्ञ, शिक्षाविदों के सदस्य और प्रमुख हितधारक भूमिका, योगदान और चुनौतीपूर्ण महिलाओं के चेहरे को आईपी के क्षेत्र में समझने के लिए एक साझा मंच प्रदान किया गया।

प्रो. कश्मीर सिंह, समन्वयक, डीएसटी-सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और वर्षों से आईपी के दायर में महिलाओं के योगदान के बारे में उल्लेख किया। डीपीआईआईटी-आईपीआर चेयर, सीआईआईपी सेंटर जैसे आईपी में योगदान देने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा की गई पहलों पर प्रकाश डाला। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश अमन चौधरी ने इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विभिन्न मंचों पर आईपी में महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डाला और साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की नवीन सोच की प्रशंसा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App