अतीक-अशरफ हत्याकांड में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड; तीनों शूटर्स चार दिन के पुलिस रिमांड पर

By: Apr 20th, 2023 12:08 am

तीनों शूटर्स चार दिन के पुलिस रिमांड पर, क्राइम सीन होगा रीक्रिएट

एजेंसियां — प्रयागराज

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या के मामले में शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह, दो उपनिरीक्षक और तीन कांस्टेबल को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। एसआईटी की जांच में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब पुलिस उन्हें लेकर चिकित्सा परीक्षण के लिए शाहगंज थाना अंतर्गत काल्विन अस्पताल परिसर में दाखिल हुई थी। शाहगंज थाना, काल्विन अस्पताल से चंद कदम की दूरी पर स्थित है।

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने इस घटना की जांच के लिए अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) सतीश चंद्र के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। दो अन्य सदस्यों में एसीपी कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी और निरीक्षक (विवेचना सेल, अपराध) ओम प्रकाश शामिल हैं। उधर, तीनों आरोपी शूटर्स लवलेश, सनी और अरुण को प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने इनको चार दिन की पुलिस रिमांड पर दे दिया। हालांकि पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगी थी। सीजेएम कोर्ट नंबर 10 में जज दिनेश कुमार गौतम ने रिमांड पर फैसला सुनाया। पुलिस लाइन में उपायुक्त क्राइम सतीश चंद्र, एसीपी सत्येंद्र तिवारी और इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तीनों शूटर्स से पूछताछ कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस ने इनके लिए 100 सवाल तैयार किए हैं। पुलिस को इन आरोपियों के मोबाइल की भी तलाश है। मोबाइल की जांच कर यह पता करने की कोशिश की जाएगी कि आखिरी वक्त में ये किन लोगों के संपर्क में थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App