लोगों के जीवन स्तर में सुधार, चेतन सिंह जौड़ामाजरा बोले, नई योजनाओंं का अधिकारी करें प्रचार

By: Apr 21st, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

केवल एक साल के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने आम आदमी की भलाई के उद्देश्य से कई नई पहलकदमियों को लागू करके एक नया रिकार्ड कायम किया है। मुख्यमंत्री ने राज्य में एक बड़ी प्रगतिशील तबदीली का आधार बांधा है, जिसके अंतर्गत 23 जिलों में 117 स्कूल आफ एमिनेंस, 500 आम आदमी क्लीनिक, हरेक परिवार के लिए 300 यूनिट प्रति महीना मुफ्त बिजली जैसे नवीन प्रयासों ने लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने शुरू कर दिए हैं, इसको जमीनी स्तर पर भी देखने की जरूरत है।

मंत्री ने सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री का पद संभालने के बाद पहली मीटिंग की अध्यक्षता करते इस बात पर जोर दिया कि पंजाब सरकार की प्राप्तियों को खास तौर पर जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है, राज्य के दूरदूराज वाले इलाकों तक भी सूचना का प्रसार उचित ढंग से किया जा सके। विभाग को और भी जोश और सक्रियता के साथ काम करने की ताकिद करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को गेहूं के सीजन के दौरान भगवंत मान सरकार की तरफ से पंजाब भर में उपलब्ध करवाए किसान अनुकूल बुनियादी ढांचे के अलावा कुछ और अहम पहलुओं पर केंद्रित एक सकारात्मक प्रचार मुहिम को लागू करने की अपील की। आम आदमी क्लीनिकों में किए गए टेस्टों की संख्या, बागबानी और पूर्व सैनिक भलाई के क्षेत्रों में अन्य भलाई स्कीमों का प्रचार-प्रसार भी शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App