डीबीईई पर नौजवानों को करें जागरूक

By: Apr 21st, 2023 12:02 am

जॉब पोर्टल को तकनीकी शिक्षा-उद्योग विभाग संग जोडऩे के निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने विभाग को हिदायत है कि htts://www.pgrkam.com पोर्टल को तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण और उद्योग विभाग के पोर्टलों के साथ जोड़ा जाए, जिससे इन विभागों के पास उपलब्ध हुनरमंद श्रमिकों के बारे जानकारी को भी जॉब पोर्टल पर यकीनी बनाई जा सके। पंजाब भवन में संबंधित विभागों के सीनियर अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि यह कदम इस प्लेटफार्म पर हुनरमंद श्रमिकों के आंकड़ों की रियल टाइम अप्डेशन में सहायक सिद्ध होगा। अलग-अलग औद्योगिक संस्थानों और उद्योगों की तरफ से मानवीय साधनों की जरूरतों पूरी करने के लिए इस पोर्टल का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को प्लेसमेंट सेल और जिला रोजगार एवं उद्यम ब्यूरो (डीबीईई) के बारे नौजवानों को और जागरूक करने के लिए कहा जिससे नौजवानों को इन केंद्रों में खुद को रजिस्टर करने के लिए उत्साहित किया जा सके, जिससे उनको आज के समय में उपलब्ध रोजग़ार के नये मौकों के बारे जानकारी मिल सकेगी। इस दौरान सचिव रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण कुमार राहुल और डायरेक्टर दीप्ति उप्पल ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि पंजाब कौशल विकास मिशन (पीएसडीएम) द्वारा नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम (एनएपी) के अंतर्गत 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों का नाम दर्ज करवाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App