कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत…

By: Apr 15th, 2023 12:06 am

देशभर में क्या, दुनिया भर में ही कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं और इस महामारी ने लोगों के बीच दहशत फैला दी है। भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में ही 29 लोग कोरोना से मारे गए हैं, जबकि नए मरीजों की संख्या 11 हजार से पार हो चुकी है। यह आंकड़ा दहशत फैलाने के लिए काफी है। ऐसे हालात में लोगों को अब सचेत हो जाना चाहिए। मास्क का प्रयोग और भीड़ से बचना, दो ऐसे उपाय हैं, जो अब बहुत जरूरी हो गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग भी बहुत जरूरी है। अगर हमें स्वस्थ रहना है तो हमें इन दो उपायों को अपनी आदत में शामिल कर लेना चाहिए। अगर हम हिमाचल की बात करें तो यहां भी कोरोना के काफी मामले सामने आ रहे हैं। सरकार ने भी इससे बचने के लिए लोगों को सचेत कर दिया है।

-श्रीशा शर्मा, कांगड़ा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App