किसानों को न एमएसपी, न मुआवजा, हुड्डा का आरोप, मंडी में खरीद और खेत में गिरदावरी की बाट जोह रहे किसान

By: Apr 17th, 2023 12:06 am

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आरोप, मंडी में खरीद और खेत में गिरदावरी की बाट जोह रहे किसान

संजय अरोड़ा — चंडीगढ़

किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। न उन्हें एमएसपी मिल रही और न ही मुआवजा। मंडी में किसान खरीद का इंतजार कर रहे हैं तो खेत में गिरदावरी की बाट जोह रहे हैं। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज रोहतक में विधायक भारत भूषण बत्रा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने रोहतक के गणमान्य लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। हुड्डा ने एकबार फिर सरकार से मंडियों में सुचारू रूप से गेहूं की खरीद करने और बारिश से हुए खराबे का जल्द मुआवजा देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पहले से परेशान किसान को सरकार और परेशान करने में लगी है। मंडियों में गेहूं की आवक जोरों पर है। लेकिन उस रफ्तार से ना खरीद हो रही है और ना ही उठान। इसके चलते किसानों को भुगतान में भी देरी हो रही है। पिछले दिनों बारिश की वजह से जिन किसानों की फसल खराब हुईए उसकी गिरदावरी अब तक नहीं हुई। फसल कटाई पर आ चुकी है लेकिन गिरदावरी नहीं होने के चलते किसान फसल नहीं काट सकते। ऐसा लगता है मानो सरकार जानबूझकर देरी कर रही है ताकि किसानों को मुआवजा न देना पड़े।

हुड्डा ने कहा कि आज किसान समेत हर वर्ग सरकार की कुनीतियों से त्रस्त हो चुका है। जनता बदलाव के मूड में है और कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुकी है। कांग्रेस के कार्यक्रमों को मिल रहे जनसमर्थन से यह बात स्पष्ट है कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर सोनीपत में हुई रैली में उमड़ी भीड़ कांग्रेस के प्रति जनता के रुझान को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर हरियाणा को प्रति व्यक्ति आयए प्रति व्यक्ति निवेश और विकास में नंबर वन देखना चाहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App