अब सेक्टर-45 की बदलेगी तस्वीर

By: Apr 28th, 2023 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 34 के एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने गुरुवार को सेक्टर 45सी में सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-45 के सामने से लेकर कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-45 तक की वी-4 रोड पर 15 लाख की लागत से नए पेवर ब्लॉक व कर्ब चैनल लगाने का काम सेक्टर 45 पुलिस बीट बॉक्स के सामने पूरे विधिविधान के साथ शुरू किया। इस मौके पर पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया। नगर निगम कमिशनर अनंदिता मित्रा की ओर से उनके वार्ड में किए गए पैदल दौरे के दौरान पार्षद गुरप्रीत गाबी ने उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया था कि पैदल चलने के लिए बुजुर्गों व बच्चों के लिए रास्ता नहीं बचा है, क्योंकि मार्केट में आने वाले लोग व दुकानदार अपनी गाडिय़ां सेक्टर की तरफ बने फुट पाथ पर खड़ी कर देते है, जिस कारण उन्हें मुख्य सडक़ पर चलना पड़ता है, जिसके कारण जहां उनके अंदर असुरक्षा का भाव बना रहता है वहीं कोई हादसा होने का डर भी बना रहता था।

निगम कमिश्नर ने तुरंत मौके पर मौजूद सबंधित अफसरों को सेक्टर 45 वी.4 रोड पर नए पेवर ब्लाकों व कर्ब चैनल लगा कर फुटपाथ के निर्माण का आदेश दिया था। पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने आज इस कार्य को शुरू करने कि मौके पर नगर निगम कमिश्नर अनंदिता मित्रा का इस कार्यो को शुरु करवाने एवं वार्ड कि विकास में योगदान देने के लिए धन्यवाद किया। आज इस मौके पर उनके साथ जेई बी एंड आर योगेश सहित सेक्टर 45 के सीनियर सिटीजन व मातृ शक्ति सचप्रित कौर सुनीता (प्रधान ईडब्ल्यूएस सेक्टर 45 ) तनेजा, बलजीत सिंह, सुरेश केले, करनैल सिंह, सफरी लाल, वारिंद्र संधु, तरुण कुमार सुनेजा, मनमोहन, शिवम् शर्मा एवं सेक्टर 45 के अन्य गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे। दिलबाग राय, बलजीत सिंह, शिवम् एवं सेक्टर 45 के अन्य गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App