स्टाफ की कमी से मरीज परेशान, सेक्टर-13 अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से दिक्कत में लोग

By: Apr 29th, 2023 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — चंडीगढ़

चंडीगढ़ सेक्टर-13 के अस्पताल में डाक्टरों व चिकित्सा कर्मचारियों की कमी और एमर्जेंसी में एक ही डाक्टर होने के कारण से लोगों को इलाज न मिल पाने की दिक्कत को हल करवाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद दर्शना की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग को ज्ञापन सौंपा। पार्षद दर्शना ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लों एव ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा मौजूद थे और उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की गंभीर कमी है। क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल होने के नातेए यह औसतन लगभग तीन लाख लोगों की चिकित्सा आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। इसी तरह ओपीडी में एक ही जनरल मेडिसिन डाक्टर, है जो सारा काम संभालता है। इसके अलावा पूरे अस्पताल में लंबे समय से एक भी सर्जन नहीं है। यह भी देखा गया है कि अल्ट्रासाउंड उपकरणध्मशीन होने के बावजूद डॉक्टर-अल्ट्रासाउंड-तकनीशियन की कमी के कारण मरीज इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं। गायनी वार्ड में भी डॉक्टरों की संख्या चार से घटकर दो रह गई है, जो महिला मरीजों के लिए चिंता का विषय बन गया है। इसके अलावा इमर्जेंसी इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन और दवाइयां भी अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उन्हें जल्द पूरा करने तथा सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App