रेणु कटोच ने रोचक बनाई पालमपुर की ‘लड़ाई’

By: Apr 29th, 2023 12:11 am

नगर निगम के वार्ड दो का उपचुनाव कड़े मुकाबले की ओर

राकेश सूद- पालमपुर
पालमपुर के वार्ड नंबर दो में नगर निगम पार्षद के उपचुनाव को लेकर चुनावों के आखिरी दिनों में सरगर्मियां तेज हुई है। इस उपचुनाव में कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर है। बताते चलें कि यह वार्ड कांग्रेस का परंपरागत गढ़ रहा है, परंतु इस बार इस वार्ड में सेंध लगाने के लिए भाजपा ने भी अपना दमदार प्रत्याशी उतार कर मुकाबले को कड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस की उम्मीदवार राधा सूद व भाजपा की प्रत्याशी रेणु कटोच के बीच में चल रही टक्कर पर सबकी निगाहें लगी हुई है । ज्यो जयों चुनाव का दिन निकट आता जा रहा है। बहू और बेटी के बीच होने वाला यह मुकाबला दिलचस्प बनता जा रहा है। इस मुकाबले पर सबकी नजरें लगी हुई है। हालांकि दोनों महिला प्रत्याशी पढ़े लिखे होने के बावजूद जाने-माने घर आने से संबंध रखती है।

बता दें कि राधा सूद पहले भी नगर परिषद पालमपुर की अध्यक्ष रह चुकी है। अभी तक चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर पर पहुंच चुका है। चुनाव प्रचार के मात्र तीन दिन बचे है।दोनों राजनीतिक पार्टियां पालमपुर में विकास को लेकर इस चुनाव मैदान में उतरी हुई हैं। वोटरों को रिझाने के लिए कई प्रकार के वादे भी किए जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त स्थानीय मुद्दों को भी इस चुनाव में उछालने की कोशिश की जा रही है। दोनों पार्टियों द्वारा एक-एक वोटर को चिन्हित किया जा रहा है। बता दें कि इस वार्ड में लगभग 1800 के करीब मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस वार्ड में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। दोनों ही पार्टियों के नेता भी फील्ड में आ गए हैं। भाजपा के चुनाव प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि इस बार भाजपा ने अपना दमदार प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी है। भाजपा इस चुनाव को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App