किन्नौर में पहाड़ी से गिरे पत्थर, ट्रक चकनाचूर

By: Apr 5th, 2023 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांग पिओ
किन्नौर जिला में कक्स्थल नामक स्थान पर पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टाने एनएच मार्ग पर आ गिरे। इस दौरान सडक़ मार्ग से गुजर रही एक ट्रक पत्थरों की चपेट में आने से ट्रक को भारी क्षति हुई है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि यह पूरा क्षेत्र करछम वांगतु परियोजना प्रभावित क्षेत्र में आता है। किन्नौर जिला के ऐसी अभी परियोजना क्षेत्रों में पहाडिय़ों से इस प्रकार पत्थरो के गिरने की घटनाएं आम देखी जा सकती है।

यह घटना मंगलवार को करीब डेढ बजे घटी है। वाहन एचपी 25सी 1172 को भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल सहित एनएच प्रशिक्षण के कनिष्ठ अभियंता सतीश जोशी घटनास्थल पर पहुंचे। कनिष्ठ अभियंता सतीश जोशी ने कहा कि स्लाइड रुकते ही एनएच प्राधिकरण अवरूध मार्ग को बहाल कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक हादसे में एक ट्रक का नुकसान हुआ है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कहा है कि पहाडी से अभी भी हल्के पत्थर गिर रहे हैं। घटना के कुछ घंटों बाद यातायात शुरू कर दी गई है। पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनाती की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App