जेईई मेन्स में तेलंगाना के सिंगराजू संग 43 ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, 8 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

By: Apr 29th, 2023 10:36 pm

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन 2023 सेशन 2 का रिजल्ट और टॉपर्स की लिस्ट शनिवार को जारी कर दी गई। लगभग आठ लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार था। इस बार इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन्स 2023 में 43 स्टूडेंट्स के 100 परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। जेईई मेन सेशन-2 में तेलंगाना के सिंगाराजू वैकेंट ने सबसे अधिक हाई 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं।

इसके बाद आंध्र प्रदेश के कल्लाकुरी श्रीमंत, राजस्थान के ईशान खंडेलवाल, उत्तर प्रदेश के दिशांक प्रताप सिंह और निपुण गोयल इनमें से एक है, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। फीमेल उम्मीदवारों में कर्नाटक की रिद्धि कमलेश कुमार माहेश्वरी ने 100 पर्सेंटाइल के बाद परीक्षा में टॉप किया है। वह अकेली फीमेल उम्मीदवार हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में टॉप किया है। कुछ दिनों पहले जेईई मेन फाइनल आंसर-की जारी हो गई थी। 10 प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं। जेईई मेन की आंसर-की 19 अप्रैल को जारी की गई थी। जेईई मेन्स सेशन-2 के लिए लगभग 8 लाख उम्मीदवार बैठे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App