पंजाबी भाषा को सम्मान देने पर थैंक्स, मातृभाषा में सभी परीक्षाएं करवाने की मंजूरी, केंद्र सरकार के प्रयास सराहे

By: Apr 24th, 2023 12:06 am

संजय अरोड़ा — चंडीगढ़

पंजाब की तरक्की, पंजाबियों का सम्मान और आपसी भाईचारा भाजपा की मुख्य प्राथमिकता है। खासकर पंजाब के संवेदनशील और अहम मुद्दों पर अन्य पार्टियां खासकर आम आदमी पार्टी की तरह राजनीति नहीं करती हैं। सुभाष शर्मा सूबा मीत प्रधान भाजपा पंजाब ने किया। उन्होंने कहा अब भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बिना हमारी मांग के बिना किसी संघर्ष के, बिना किसी प्रयास के, पंजाबी भाषा को महत्व देते हुए कि अब सभी परीक्षाएं पंजाबी भाषा में दी जा सकती हैं। यह घोषणा कर पंजाबियों को तोहफा दिया है। इसलिए हम पंजाबियों की ओर से केंद्र सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से धन्यवाद करते हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बिना किसी ड्रामे, शोर शराबे के चुपचाप पंजाब और पंजाबियों के हित में काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

हम आम आदमी पार्टी सरकार की तरह झूठे, मनगढ़ंत विज्ञापन देकर जनता को गुमराह नहीं करते हैं। केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं कि अब सीआरपीएफ और बीएसएफ, सीआरएसएफ, भारत-तिब्बत सीमा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा और सभी केंद्रीय बलों की परीक्षाएं हिंदी और अंग्रेजी के अलावा पंजाबी में भी करवाई जाएंगी। पंजाबियों के लिए खुशी की खबर कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भारत के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी पत्र लिखकर कहा है कि वे छात्रों को पंजाबी भाषा में भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दे, भले ही उनका अध्ययन कार्य अंग्रेजी में ही प्रस्तुत किया गया हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App